हजारीबाग। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,झारखंड की ओर से हजारीबाग में भी एक वाटर लैबोरेट्री बनाई जाएगी. इस लैब के बन जाने से स्थानीय स्तर पर जल गुणवत्ता की जांच और किसी कमी के निदान में मदद भी मिलेगी. सब डिवीजनल स्तर पर बनने वाले इस लैब की स्थापना बड़कागांव, हजारीबाग में की जानी है. इस पर करीब 50 लाख (48 लाख 50 हजार 803 रुपये) की लागत आनी है. इस काम के लिए ई- प्रोक्योरमेंट नोटिस भी जारी हो चुका है. जिसे भी यह काम आवंटित होगा, उसे 6 माह में इस काम को पूरा करना होगा.
टेंडर की शर्तें
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, हजारीबाग ने ई- प्रोक्योरमेंट नोटिस जारी करते कहा है कि 18 अक्टूबर 2022 तक इसके लिए आवेदन करने होंगे. EMD के तौर पर 1 लाख रुपये का शुल्क लगेगा. टेंडर डाक्यूमेंट्स के लिए 5000 रुपये देने होंगे. 20 अक्टूबर को टेंडर खोले जाएंगे. जानकारी के लिए 0651-262291, 270154 से संपर्क किया जा सकता है.
दो दर्जन से अधिक हैं लैब
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के मुताबिक राज्य में 29 जल जांच प्रयोगशाला है. इन्हें सुदृढ़ कर जल जांच नियमित रूप से की जा रही है. 10 जगहों चाईबासा, लातेहार, झुमरी तिलैया, देवघर, गढ़वा, पाकुड़, रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा एवं सरायकेला खरसावां के जल जांच प्रयोगशाला में एनएबीएल मान्यता हेतु आवेदन किया जा चुका है. इसी तरह से अन्य प्रयास हो रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 में और भी जगहों पर वाटर लैब खोले जाने हैं. इसी क्रम में बड़कागांव में भी यह पहल हो रही है.