मार्च तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सड़क-पुल की लंबित योजनाओं को पूरा करने का टारगेट

रांची। ग्रामीण कार्य सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना अंतर्गत प्रथम फेज एवं द्वितीय फेज की लंबित योजनाओं का जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश इंजीनियरों को दिया है. लगभग 15 साल पुरानी सड़क की 60 से अधिक स्कीम व पुल की 25 योजनाओं को हर हाल में पूर्ण करने को कहा है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र की आरसीपीडब्लूई स्कीम से स्वीकृत सारी योजनाओं को हर हाल में मार्च 2023 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है. इनमें कई ऐसी योजनाएं भी हैं जिसपर कुछ काम भी हुआ है और कुछ ऐसी भी योजनाएं हैं जिसे बिजली मीटर नहीं लगने की वजह से अधूरा माना जा रहा है. वहीं, कई सड़क निर्माण योजना में अभी भी जमीन की समस्या है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिला है. कुछ नक्सल क्षेत्रों की सड़क-पुल की योजनाएं हैं जो लंबित है. सचिव ने अविलंब सारी समस्याओं को दूर करते हुए काम करने को कहा है. इंजीनियरों को कहा कि वे जल्द सभी संवेदकों के साथ बैठक करके समस्याओं के निदान पर बातचीत करें और हर हाल में इन स्कीम को पूर्ण करने का निर्देश दें. उन्होंने दोषी संवेदकों, पदाधिकारियों एवं कंसलटेंट के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *