गिरिडीह। सरिया के विराट सिंह (23 वर्षीय) ने पैदल चलकर भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का निर्णय लिया है. तीन हजार किलोमीटर का सफर तय कर उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमनोत्री, गंगतोत्री के साथ यूपी के काशी विश्वनाथ और मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के करेंगे. विराट ने रविवार की सुबह से अपने धार्मिक यात्रा की शुरूआत कर दिया है. विराट को सरिया के कई लोगों ने माला पहनाकर और शुभकामना देकर विदा किया. इस दौरान युवक पिता सरयू सिंह और मां मंजू देवी भी मौजूद थी.
23 वर्षीय विराट निकले 12 ज्योतिर्लिंग के पैदल दर्शन करने
