पुलिस ने साइबर क्राइम को लेकर की जन जागरूकता अभियान पर पहल

सिमडेगा। जिला में बढ़ते साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सिमडेगा पुलिस ने जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है . इसके तहत सोमवार को शहर के गांधी मैदान परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चे बैनर-पोस्टर और हाथों में तख्तियां लेकर साइबर क्राइस से बचने की अपील करते नजर आए.

साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता

इस बारे में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि 10 से 15 अक्टूबर तक जिला के सभी थाना क्षेत्र में साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा. जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन जिला के सभी थाना और ओपी में किया जाएगा. साथ ही चयनित स्कूलों में साइबर अपराध से संबंधित पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. वहीं जेएसएलपीएस के सहयोग से नुक्कड़ नाटक एवं पुलिस पदाधिकारी के द्वारा विद्यार्थियों के बीच जाकर साइबर अपराध के बारे में बताकर उन्हें जागरूक किया जाएगा.

10 से 15 अक्टूबर तक अभियान

इस अभियान के तहत पहले दिन प्रभात फेरी, शपथ ग्रहण, हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए जागरूकता रथ को रवाना किया किया. 11 अक्टूबर को पदाधिकारियों द्वारा चयनित स्कूलों में साइबर अपराध से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. 12 अक्टूबर को चयनित स्कूलों में निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता होगी. 13 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक और जन प्रतिनिधि व हितधारकों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. 14 अक्टूबर को नुक्कड़ नाटक सभा आयोजित होगी. 15 अक्टूबर को नगर भवन सिमडेगा में क्विज प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *