रांची। राजधानी रांची में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मैच देखने के लिए राजधानी रांची सहित अन्य राज्यों और विभिन्न जिलों से लोग जेएससीए स्टेडियम पहुंचे. मैच शुरू होने से पहले लोग लाइन में खड़े होकर मैदान के अंदर प्रवेश करने के लिए उत्सुक दिखे. हालांकि उन्हें कड़ी धूप की वजह से परेशानी भी झेलनी पड़ी.
जेएससीए स्टेडियम की व्यवस्था पर उठे सवाल
लाइन में खड़े लोगों ने बताया कि दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैदानों में इस तरह की दिक्कत नहीं होती है. 15 से 20 मिनट में मैदान के अंदर लोग प्रवेश कर जाते हैं लेकिन, जेएससीए स्टेडियम में पिछले 1 घंटे से ज्यादा समय से लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन, वह मैदान के अंदर नहीं जा पा रहे हैं. लोगों ने बताया कि यदि लाइन की संख्या ज्यादा कर दी जाती और गेट बड़ा रहता तो लोगों को बाहर इंतजार नहीं करना पड़ता. उनका ने कहा कि व्यवस्था की कमी की वजह से लोग धूप में खड़े रहने को मजबूर हैं.
प्रबंधन पर लोगों का आक्रोश
लाइन में खड़े लोगों ने प्रबंधन पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने की आवश्यकता है क्योंकि जिस तरह से लोग मैच देखने के लिए आ रहे हैं और उन्हें धूप में खड़ा रहना पड़ रहा है. इससे लोगों की तबीयत भी खराब हो सकती है. वहीं, मैच शुरू होने के बावजूद भी कई लोगों को लाइन में ही खड़ा रहना पड़ा. कई दर्शक मैच के शुरू होने के बाद मैदान के अंदर प्रवेश कर पाए.