धनबाद। इन दिनों चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है, मौका देखते ही घर में प्रवेश कर जाते हैं और घटना को अंजाम दे देते हैं. ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत द्वारिका सिटी का है. जहां चोर घटना को अंजाम दे रहे थे तभी घर का मालिक वहां पहुंच गया और चोर आनन-फानन में फरार हो रहे थे. लेकिन मकान मालिक ने एक महिला चोर को पकड़ लिया और गोविंदपुर पुलिस के हवाले कर दिया.
एक चोर पकड़ में, दो भागे
मकान मालिक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि हम सभी परिवार के सदस्य अपनी बच्ची को हजारीबाग होस्टल छोड़ने गए थे. घर में किसी के ना होने की वजह से घर में ताला लगा हुआ था. जब हम सभी वापस घर लौटे तो अंदर से कुछ आवाज सुनाई दी. जब बाहर का ताला खोला तो अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर में कुछ लोग मौजूद थे. परिजनों ने तुरंत हल्ला मचाया तो सभी चोर पीछे की बाउंड्रीवॉल कूदकर भगने लगे. इसी दौरान प्रदीप के पुत्र पड़ोसियों ने मिलकर एक महिला चोर को पकड़ लिया लेकिन दो चोर भागने में सफल रहे. जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पाया कि दो महिला और एक पुरुष घर में दाखिल हुए और घटना को अंजाम दिया. इस घटना की सूचना गोविदपुर पुलिस को दे दी गई है. सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला को पकड़ कर अपने साथ ले गई.
पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई में घटना में प्रयोग किया गया चोरी का औजार बरामद कर लिया गया. मकान मालिक अब तक यह पुष्टि नहीं कर पाया है कि कितने की चोरी हुई है और क्या-क्या सामान गायब हुआ है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर रही है. इस दिनों चोरी की बढ़ती घटना से गोविंदपुरवासी खासे परेशान हैं. इसके साथ ही पुलिस के लिए भी यह बहुत बड़ी चुनौती है.