मारुति के परिजनों को दी गई 9 लाख की सहायता राशि, सीता सोरेन ने कहा- बेटी लाए गिफ्ट तो करें पूछताछ

दुमका। झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और जामा क्षेत्र की विधायक सीता सोरेन रविवार को दुमका पेट्रोल कांड की शिकार मारुति कुमारी के गांव भैरवपुर पहुंचे. जहां उन्होंने ने मारुति की मां को नौ लाख रुपये का चेक प्रदान दिया. मंत्री और विधायक ने ऐसी घटनाओं की तीखी निंदा की और कहा कि सरकार मृतका को न्याय दिलाएगी. ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

मारुति को जिंदा जला दिया गया

दुमका में लगातार पेट्रोल कांड की दो घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है. दोनों घटनाओं में बेटियों को जान गंवानी पड़ी है. इन घटनाओं को लेकर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख और जामा क्षेत्र की झामुमो विधायक सीता सोरेन रविवार को भैरवपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने पेट्रोल कांड की शिकार मारुति कुमारी की मां को सहायता के रूप में चेक दिया. मारुति कुमारी की हत्या राजेश कुमार राउत नाम के एक युवक ने की. दो दिन पहले सिरफिरे युवक ने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया.

सीएम ने की थी 10 लाख देने की घोषणा

दोनों जनप्रतिनिधियों ने ऐसी घटनाओं पर चिंता जतायी है और कहा कि सरकार इस परिवार के साथ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो 10 लाख की सहायता देने की घोषणा की थी, उसमें एक लाख रुपये घटना के दिन ही दे दी गई थी. शेष नौ लाख की राशि चेक के माध्यम से दी जा रही है. मृतका मारुति को न्याय दिलाया जाएगा. आरोपी राजेश को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि मारुति का जहां भैरवपुर में घर है, वह जामा विधानसभा का क्षेत्र है. जबकि जिस जगह यह घटना घटी वह भालकी गांव मंत्री बादल पत्रलेख का जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र है.

बेटी अगर मोबाइल या कोई अन्य सामान लेकर आए तो उनसे करें पूछताछ

विधायक सीता सोरेन ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार, जिला प्रशासन और पुलिस महकमा के साथ समाज को भी आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि हम समाज के लोगों से अपील करते हैं कि लड़की, बेटी अगर स्कूल-कॉलेज जाती है, बाजार जाती है तो आप उन पर नजर रखें कि वह कहां जाती है, किन लोगों से मिलती है. अगर वह मोबाइल या कोई अन्य सामान लेकर आती है तो आप उनसे पूछिए कि आखिरकार यह किसने दिया. उसकी मंशा क्या है. इस तरह सजग रह कर ही ऐसी घटनाओं पर रोकथाम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सिरफिरा या मनचला किसी तरह की कोई धमकी देता है तो आप फौरन उचित प्लेटफार्म पर इसकी शिकायत करें.

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा- मनचलों सिरफिरों को भेजा जाएगा जेल

झारखंड सरकार के कृषि मंत्री और दुमका जिले के जरमुंडी क्षेत्र के विधायक बादल पत्रलेख ने कहा कि लगातार ऐसी घटना ने सभी को चिंता में डाल दिया है. इसे रोकना जरूरी है और इसे रोकने के लिए प्रशासन के साथ समाज को भी आगे आना होगा उन्होंने कहा कि जहां कहीं को-एजुकेशन सिस्टम है, कोचिंग सेंटर या बाजार हाट है. वहां कोई मनचला किसी को तंग कर रहा है, किसी को धमका रहा है या फिर किसी की मजबूरी का लाभ उठाने की कोशिश या गलत हरकत कर रहा है तो आप पुलिस, प्रशासन, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत करें. सभी आपकी बातों को सुनने के लिए तैयार हैं. उस पर त्वरित कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे मनचलों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *