।
कांग्रेस पार्टी सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुष के ऊपर भी आस्था नही रखती है:- पटेल छात्रवास समिति।
जिला ब्योरो टेकलाल महतो की रिपोर्ट
रामगढ़। पटेल छात्रवास कमिटी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेस कर कल दिनांक 9/10/2022 को घटित घटना का पूर्ण जोर खंडन करती है तथा कांग्रेस नेता एवं भूमि-माफिया मुकेश यादव द्वारा सुनियोजित तरीके से गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी के विरुद्ध मनगढ़ंत तरीके से जो मारपीट एवं भूमि हड़पने की जो आरोप लगाई गई है वो असत्य एवं काल्पनिक है। जिसे कड़ी शब्दों में निंदा की जाती है साथ ही साथ पटेल छात्रवास के सदस्यों एवं ग्रामीणों के ऊपर भूमाफिया का आरोप कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष के द्वारा विभिन्न अखबारों एवं मीडिया में बयान देकर जो आरोप लगाया जा रहा है वो कही भी सत्य नही है तथा निराधार है।विदित हो कि ठीक एक वर्ष पूर्व पटेल जी की प्रतिमा जो फोरलेन पटेल चौक में स्थापित थी को फ्लाईओवर निर्माण के कारण एनएचआई,जिला प्रशासन एवं पटेल छात्रवास समिति के बीच त्रिपक्षीय वार्ता कर यह निर्णय लिया गया कि पटेल जी की प्रतिमा को इसी चौक के अगल बगल सुसज्जित ढंग से पुनः स्थापित किया जाएगा। इसके बाद ही पटेल जी की प्रतिमा को उस स्थल से हटाया गया। बताना जरूरी है कि प्रतिवर्ष पटेल छात्रवास कांकेबार में पटेल जी की जयंती भी काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।इसी को लेकर दिनांक 08/10/22 को पटेल छात्रवास के सभागार में समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों की एक बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि पटेल जी की प्रतिमा को पटेल जयंती 31 अक्टूबर 2022 के एक सप्ताह पूर्व तक पुनः स्थापित करने हेतु सम्बंधित फ्लाईओवर निर्माण कार्य के संवेदक एवं परियोजना पदाधिकारी एनएचआई को लिखित आवेदन दिया जाय जिस पर छात्रवास के पदाधिकारी 09/10/22 के प्रातः 8 बजे संवेदक के कर्मी को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया गया जिसके बाद संवेदक के कर्मियों के द्वारा एनएचएआई के अधिगृहित गैर मजरुआ खाली भूमि का समतलीकरण एवं चिन्हांकन कर छात्रवास के सदस्यों ने छात्रवास के मुख्य संरक्षक एवं गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी को बुलाकर भूमि पूजन सम्पन्न किया।
जंहा तक भूमि की बात है इस बाबत कहना होगा कि चिन्हित स्थल और गैर मजरुआ खास किस्म की भूमि है तथा एनएचआई के अधिगृहित भूमि के अंतर्गत है। जिसे विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव अपने पद का दुरुपयोग करते हुए चिन्हित स्थल के भूमि को हड़पने के नियत से चहारदीवारी देने का प्रयास कर रहा था। मुकेश यादव पूर्व में भी अपने आवास की भूमि जो एनएचआई की अधिगृहित है भूमि को हड़प लिए है तथा सपरिवार कब्जा कर निवास कर रहे है। जिसका विरोध समिति के लोगों ने किया तो अपने बचाव के लिए अनाप शनाप बयान देकर एवं आरोप लगाकर लोगों को वास्तविकता से दिग्भ्रमित कर रहा है।यदि जिला प्रशासन एवं एनएचआई मुकेश यादव के आवास के अधिगृहित भूमि को यथाशीघ्र खाली नही करवाती है तो समिति के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी।
इन सब बातों से ये भी प्रतीत होती है कि कांग्रेस पार्टी सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुष के ऊपर भी आस्था नही रखती है वह घोर विरोधी है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से आजसू केंद्रीय सचिव विजय साहू,नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,जीप सदस्य धनेश्वर महतो,दामोदर महतो,झलकदेव महतो,चिंतामणि पटेल,प्रदेश सचिव आजसू छात्र संघ अरविंद महतो,विभावि प्रभारी राजेश महतो,टिकेंद्र महतो,सुरेश महतो,तारकेश्वर महतो,राजेन्द्र महतो,नुनूलाल महतो,मुकेश महतो डिया महतो,मनोज़ महतो,नरेश महतो,कैलाश महतो,सुरेंद्र महतो,हरेश राय,शोमू खान,छोटू सिंह,उत्तम पासवान,धनेश्वर चौधरी,संतोष निराला,अनिल पटेल,नीतीश निराला,पुरुषोत्तम कुमार,तेजपाल महतो,नेमधारी महतो,योगेंद्र महतो,डालचंद ओहदार,गोविंद महतो,संजय चौधरी,लुकेश महतो,अरुण महतो आदि अन्य लोग उपस्थित थे।