दुमका। स्वास्थ्य विभाग कोविड के बाद से हेल्थ सिस्टम को दुरुस्त करने में जुटा है. मेडिकल कॉलेज से लेकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटलों की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है ताकि इलाज के लिए लोगों को अपने शहर से बाहर जाने की जरूरत न पड़े. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की दुमका मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने की तैयारी है. जहां पर 50 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक होगा. इस जगह पर गंभीर मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था होगी.
22,78,46,296 करोड़ होंगे खर्च
फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका की शुरुआत 2019 में हुई. इसके बाद से वहां पर पढ़ाई के साथ मरीजों का इलाज भी शुरू हो गया है. अब लोग गंभीर स्थिति में ही इलाज के लिए दूसरे शहरों का रुख करते है. अब 22,78,46,296 करोड़ रुपए खर्च कर हॉस्पिटल कैंपस में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 18 महीने का समय निर्धारित किया गया है. जिसके बाद यह मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.