गिरिडीह। संपूर्ण क्रांति का नारा देने वाले और आपातकाल के खिलाफ जनांदोलन छेड़ने वाले जननायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती के मौके पर मंगलवार को गिरिडीह में भाजपा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहर के टावर चौक स्थित जेपी की प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जेपी की जयंती मनाई. इस दौरान पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व सांसद रविंद्र राय, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, किसान मोर्चा के जिला संयोजक दिलीप वर्मा, भाजपा नेता चुन्नुकांत्त, कामेश्वर पासवान, यदुनंदन पाठक, संजीत सिंह पप्पू, अनूप सिन्हा समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने जय प्रकाश नारायण के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस मौके पर पूर्व सांसद रविंद्र राय ने देश में आपातकाल लागू करने के लिए कांग्रेस और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को एक तानाशाह बताते हुए कहा कि देश के माथे पर कलंक थोपने वाले कांग्रेस ने आज तक देश से इस कलंक के लिए माफी मांगना तक जरूरी नहीं समझा. पूर्व सांसद ने कहा कि आज पूरे प्रदेश की हालत सबसे अधिक खराब है.