रांची। अल्पसंख्यक कल्याण तथा पर्यटन,कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने आज गोल्डी मिश्रा को अपने आवास पर अत्याधुनिक तीरंदाजी खेल उपकरण दिया. साथ ही गुजरात में राष्ट्रीय खेल में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी. गोल्डी ने इसके लिये राज्य सरकार और खेल निदेशालय का आभार जताया. उम्मीद जतायी कि राज्य सरकार के सहयोग से वे 2024 और 2028 में खेले जाने वाले ओलंपिक खेलों के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर कर पाएंगे. इस मौके पर खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा के अलावा विभागीय तीरंदाज़ी खेल प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह, डी साई स्वरी, करण कर्मकार, प्रकाश राम और महेंद्र करमाली भी उपस्थित थे.
गौरतलब है कि गोल्डी मिश्रा डे बोर्डिग तीरंदाज़ी प्रशिक्षण केंद्र, चंदनक्यारी, बोकारो के होनहार प्रशिक्षु हैं. पिछले दिनों उन्होंने गुजरात में आयोजित 36वीं राष्ट्रीय खेल में इंडियन राउंड में झारखंड के लिए स्वर्ण पदक जीता था. पर आगामी उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिहाज से उनके पास रिकर्व राउंड का तीर धनुष नहीं था. इससे भविष्य में उनका प्रशिक्षण प्रभावित होने की आशंका बनी हुई थी. इस खबर पर खेल मंत्री हफीजुल हसन ने पहल की. खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा ने भी व्यक्तिगत स्तर पर इसके लिए प्रयास किया. इसके बाद मंगलवार को गोल्डी को अत्याधुनिक रिजर्व बो सेट प्रदान किया गया.