जमशेदपुर। जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत रोड नंबर 15 निवासी 16 वर्षीय कुणाल पांडे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी तब हुई जब मंगलवार सुबह परिजन उसके कमरे में गए. परिजनों ने कमरे को बंद पाया. दरवाजा तोड़ने पर परिजनों ने देखा की कुणाल फंदे से लटका हुआ है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इधर, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुणाल जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में 11वीं का छात्र था. वह अक्सर मोबाइल पर ही समय व्यतीत करता था. बीती रात सभी खाना खाकर सो गए. सुबह जब उठे तो पाया की कुणाल ने फांसी लगा ली है.
नाबालिग ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
