रांची। गाजियाबाद (यूपी) में 5वीं राष्ट्रीय जूनियर अंडर-19 आयु वर्ग मिक्सड नेटबॉल एवं फेडरेशन कप प्रतियोगिता का आयोजन होना है. उत्तर प्रदेश मिक्सड नेटबॉल संघ एवं मिक्सड नेटबॉल फेडरेशन के द्वारा 15 से 17 अक्टूबर तक सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल, गाजियाबाद में इसे आयोजित किया जा रहा है. इसमें झारखंड मिक्सड नेटबॉल की जूनियर वर्ग की टीम भी भाग लेगी. इसकी घोषणा मंगलवार को मिक्सड नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के द्वारा की गई. टीम में टोटल 12 खिलाड़ियों को जगह दी गयी है जिनमें 6 बालक और 6 बालिकाएं शामिल की गयी है. इस खेल के नियमों के मुताबिक इसमें 4 बालक और 3 बालिकाएं एक साथ एक टीम में खेलेंगी. बाकी 5 सब्सिट्यूट के लिए होते हैं.
झारखंड की टीम में जिन खिलाड़ियों को जगह दी गयी है, वे हैं- ऐमन बाला (कप्तान, भरनो), रबीना कुमारी (लातेहार), मनीषा कुमारी, संगीता कुमारी,बबिता कुमारी, रेखा कुमारी (सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बूढ़मू,रांची), सचिन कुमार सिंह, मोहित कुमार, आयुष कुमार, जाकी शाद, सुशील उरांव (सभी रांची), संदीप उरांव (लातेहार). इसके अलावा टीम के कोच के तौर पर महेश तिर्की और मैनेजर का दायित्व शुभम कुमार सिंह पर रहेगा.
झारखंड मिक्सड नेटबॉल टीम 13 अक्टूबर को रांची स्टेशन से गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) के लिये प्रस्थान करेगी. मिक्सड नेटबॉल एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष जगदीश सिंह जग्गू एवं महासचिव ब्रजेश गुप्ता के अलावा झारखंड नॉन ओलंपिक संघ के दीपक वर्मा एवं अन्य खेल प्रेमियों ने टीम के सभी खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है. उम्मीद जतायी है कि टीम यूपी में अपना जलवा दिखाने में सफल होगी.