बुंडू। अनुमंडल के बुंडू नगर क्षेत्र में आज पांच परगना श्रमिक संघ के बैनर तले कामगार मजदूरों द्वारा बंगाल ठेकेदारों द्वारा कम मजदूरी के विरोध में पैदल मार्च निकाला गया. मार्च में बुंडू, तमाड़, सोनाहातु राहे क्षेत्र के सैकड़ों रेजा, कुली, मिस्त्री शामिल हुए. जिसका नेतृत्व करते हुए संघ के पूर्व अध्यक्ष सिकंदर महतो ने श्रमिकों के दर्द को साझा करते हुए बताया कि मजदूरों को बंगाल से आए मिस्त्री ठेकेदारों द्वारा कम दर में काम लिया जा रहा है, दो सौ रुपये रोज पर काम करवाया जा रहा है,स्थानीय कुली को काम नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से स्थानीय लोग रांची जाकर काम करने को मजबूर हो हैं. बंगाल के मिस्त्री ठेकेदारों द्वारा बंगाल से कुली बुलाकर काम करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेजा लोग को कम से कम 300 रुपया तथा कुलियों को 350 रुपये परिश्रमिक दिया जाए.
इस मौके पर महिला श्रमिकों ने कहा कि रांची में उन्हें ₹300 से ₹400 मजदूरी मिलता है किंतु भाड़ा में ही ₹50 से ₹100 खर्च हो जाता है. इसके अलावा घर में सुबह को 4:00 बजे उठ कर अपना घरेलू कार्य समाप्त कर निकलना पड़ता है जिससे हम सभी परेशान हैं. बंगाल के मजदूर यहां आकर हमारे कार्य को छीन रहे हैं. इस मौके में पर सैकड़ों श्रमिकों ने अपना श्रमिक कार्ड नहीं बनाएं जाने की बात कही है कहा कि उन्हें पता ही नहीं रहता है कि श्रमिक कार्ड कब और कहां बनाया जाता है.