रांची। राज्य सरकार मांडर कॉलेज में नया एकेडमिक ब्लॉक और रिजनल लैंग्वेज लैब बनायेगी. इसके साथ ही लैब भवन का भी निर्माण होगा. भवनों का निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा. निर्माण 9 करोड़ रुपए खर्च अनुमानित है. भवन निर्माण विभाग ने इस कार्य के लिये टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गयी है. वहीं, दो नवंबर तक सिक्यूरिटी मनी जमा करने की तिथि है. इसी दिन 12 बजे टेंडर खोला जायेगा. इसके अलावा मॉडल कॉलेज चतरा व मॉडल कॉलेज बिरनी गिरिडीह की चहारदीवारी भी जर्जर है जिसे बनायी जायेगी. इसमें करीब 89.60 लाख रुपए की लागत आयेगी. वहीं, सरायकेला मे स्थित बिरसा स्टेडियम को भी अपग्रेडेशन की योजना सरकार ने बनायी है. स्टेडियम का अपग्रेडेशन पांच करोड़ में होगा. जबकि, केसीबी कॉलेज बेड़ो भवन को 13.49 करोड़ रुपए में दुरुस्त करने की योजना है.
सारे कार्य 6 से 12 माह के भीतर पूरा करना होगा
एजेंसी को यह कार्य सशर्त दी जायेगी. ये सारे कार्य 6 से 12 माह के भीतर पूरे करने होंगे. कॉलेज की चहारदीवारी छह माह के भीतर पूरा करना होगा. जबकि, एकेडमिक ब्लॉक, रिजनल लैंग्वेज लैब, केसीबी कॉलेज बेड़ो और बिरसा स्टेडियम का अपग्रेडेशन 12 माह के भीतर पूरा कर विभाग को हैंडओवर करना होगा. यह टेंडर भवन निर्माण विभाग की e-Procurement cell की ओर से जारी किया गया है. इस बारे में jsbccljharkhand@gmail.com पर जानकारी ले सकते हैं.