पाकुड़। देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र स्थित केला बागान शबनम भिला में किराए पर रह रहे जूनियर इंजीनियर का शव पुलिस ने नग्न अवस्था में बरामद किया है. मृतक इंजीनियर मूल रूप से पाकुड़ जिले के रहने वाले थे. महेशपुर निवासी जूनियर इंजीनियर 28 वर्षीय मामूल शेख अपनी पत्नी के साथ शबनम विला में किराए पर रहता था. वे सिंचाई विभाग में कार्यरत थे. पुलिस ने बताया कि कार्यालय में लगातार पत्नी का फोन आ रहा था. सिंचाई विभाग के कर्मियों ने बताया कि वह कार्यालय नहीं आया है. अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे से शव बरामद किया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
नग्न अवस्था में मिला जूनियर इंजीनियर का शव,पुलिस छानबीन में जुटी
