पलामू। जिले में सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत हजारों छात्राओं को जोड़ा जाना है. इस योजना का लाभ आठवीं से बारहवीं तक के छात्राओं को दिया जाएगा . पलामू में चार लाख के करीब आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई करने वाली छात्राएं हैं. सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना का लक्ष्य बच्चों को शिक्षा देने पर जोर देना, बाल विवाह प्रथा का अंत करना और महिलाओं को सशक्त बनाना है.
पलामू डीसी ए दोड्डे ने बताया कि इस योजना के तहत हजारों बच्चियों को जोड़ा जाना है ताकि उनके जीवन में बदलाव आ सके. उन्होंने सभी से अपील किया है कि अधिक से अधिक किशोरियां इस योजना का लाभ लें. ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ अभियान के तहत अधिक से अधिक किशोरियों को जोड़ा जाएगा और इसका प्रचार- प्रसार किया जाएगा.
130 पंचायतों में शिविर लगेगा
पलामू में इस कार्यक्रम के तहत 130 पंचायतों में शिविर लगाया जाना है. इस शिविर में आम ग्रामीणों को ऑन स्पॉट कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और उनकी समस्याओं का निबटारा किया जाना है. इस शिविर में दस अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को दिया जाएगा. शिविर में जिला के वरीय अधिकारी भाग लेंगे और अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे. इसी अभियान के तहत सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत ग्रामीणों को लाभ दिया जाएगा.