पत्थर से कूचकर की गई व्यक्ति की हत्या, सुराग के लिए पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

रांची। राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भुइया टोली के पास एक व्यक्ति की बड़ी ही बेरहमी के साथ पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है . मृतक की पहचान राजेश शाह के रूप में हुई है. वह समस्तीपुर का रहने वाला था. एक दुकान के बाहर खून से लथपथ राजेश का शव बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद मौके पर पहुंच जांच में जुटे हुए हैं.

कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि बुधवार की सुबह थाने में फोन कर स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति के बारे में बताया जो खून से लथपथ है. सूचना मिलते ही वह भुइया टोली में बताए गए दुकान पास पहुंचे जहां राजेश का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ थी. इसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शव को देखने से यह पता चलता है कि इस हत्या को दो से तीन व्यक्तियों ने मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि अपराधियों का सुराग हासिल हो सके.

झारखंड में लगातार हो रहे अपराध और हत्या के मामले में विपक्ष पहले से ही आक्रामक है और सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. 8 अगस्त को भी रांची के तुपुदाना में एक बुजुर्ग महिला की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. वहीं, इसी दिन दूसरी तरफ रांची एयरपोर्ट के बाउंड्री वाल से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *