रांची। राजधानी रांची के खेल गांव के पास सड़क हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए नेशनल शूटर विभूति कुमार को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. आसनसोल से देर रात लौटते समय बिहार राज्य परिवहन विभाग की एक बस ने विभूति के वाहन को सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें विभूति और उनका ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए हैं.
नेशनल लेबल के शूटर हैं विभूति
झारखंड पुलिस में कार्यरत विभूति प्रसाद सिंह राष्ट्रीय स्तर के शूटर है वह खेल गांव स्थित शूटिंग रेंज के प्रशिक्षक भी हैं. जानकारी के अनुसार विभूति आसनसोल में चल रहे शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने रांची स्थित आवास लौट रहे थे. इसी दौरान खेल गांव मोड़ के पास एक तेज रफ्तार की बस ने उनके वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि विभूति के वाहन के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में विभूति और उनका ड्राइवर दोनों बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. मंगलवार की देर रात आनन-फानन में पुलिस ने दोनों घायलों को रिम्स अस्पताल पहुंचाया था.
बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में शिफ्ट
हादसे की खबर सुन रांची पुलिस के सभी अधिकारी रात में ही एक्टिव हो गए थे, रिम्स में बेहतर इलाज देने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि परिजनों के आग्रह पर बुधवार की अहले सुबह विभूति कुमार को बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार विभूति कुमार और उनके ड्राइवर को मल्टी फ्रैक्चर है. शहर के नामी डॉक्टरों के देखरेख में दोनों का इलाज जारी है.