बोकारो। जिले के हरला थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। पड़ोसी पर 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची को मेला घुमाने का कहकर ले गया और घटना को अंजाम दिया। घटना 6 अक्टूबर की बताई जा रही है। मंगलवार को बच्ची की मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई। बच्ची की मां और बुआ न्याय की गुहार लगा रही है। महिला थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बच्ची का मेडिकल कराते हुए जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
घटना 6 अक्टूबर की है
पीड़ित परिवार ने बताया कि सेक्टर 9 निवासी मुन्ना शुक्ला ने बच्ची को मेला देखने के लिए बुलाया और अपनी कार में बैठाकर ले गया। लगभग 2 घंटे बच्ची उसके साथ थी। इसी बीच उसने बच्ची के साथ कुकर्म किया और फिर उसे घर के सामने लाकर उतार दिया। बच्ची काफी डर गई थी और उसकी तबियत भी ठीक नहीं थी। 9 अक्टूबर को बच्ची ने यह बात घर पर बताई, जिसके बाद परिजनों ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। परिजनों का कहना है कि बच्ची की मानसिक और शारीरिक हालात अभी भी सही नहीं है।