गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना इलाके के उदनाबाद गांव में संचालित पाउडर फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर सफेद पत्थरों को खपाया जा रहा है. पूर्व भाजपा नेता के भाई दीपक उपाध्याय ने पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी समेत डीजीपी को पत्र लिख और ट्वीट कर कहा है कि वन विभाग और खनन विभाग के मिलीभगत से पत्थर माफिया स्थानीय पुलिस के संरक्षण में उदनाबाद में पाउडर फैक्ट्री का संचालन कर रहे है. जहां हर रोज सैकड़ों टन सफेद पत्थर की पिसाई कर उसे दूसरे राज्य में आपूर्ति किया जा रहा है.
पूर्व भाजपा नेता के भाई ने पुलिस के साथ खनन और वन विभाग पर पत्थरों माफियाओं को संरक्षण देकर अवैध कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस के साथ और दोनों विभाग पर सवाल उठने शुरू हो गए है.
बताते चलें कि उदनाबाद इलाके में पिछले कुछ महीनों में तीन से चार पाउडर फैक्ट्री लगाए गए है. जिला मुख्यालय में एक दो नहीं, बल्कि कई लोग का पार्टनरशिप में फैक्ट्री संचालित है. इसके बाद भी इन पत्थरों माफिया तक खनन, वन विभाग और पुलिस हाथ नही पहुंच पा रहा.