पलामू। नेशनल हाईवे-98 डालटनगंज-औरंगाबाद मुख्य पथ पर छतरपुर थाना क्षेत्र के बैरियाडीह मोड़ के पास कंटेनर ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय प्रवेश प्रजापति, छतरपुर (बारा) के रूप में हुई है. प्रवेश प्रजापति राज मिस्त्री का काम करता था. बैरियाडीह काम करने जा रहा था और बिल्कुल अपने साइड में था. तेज गति से आ रहे कंटेनर ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक हाइवे जाम रखा. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. आंदोलनकारी ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाया. ग्रामीण मुआवजा और नेशनल हाईवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट फिक्स करने की मांग पर अड़े थे.
इधर सूचना मिली है कि हादसे के बाद भाग रहे कंटेनर को कुछ दूर आगे एनएच पर ही जब्त कर लिया गया है. पूरे मामले में छानबीन की जा रही है. मुआवजा दिलाने और कार्रवाई का भरोसा पुलिस ने पीड़ित परिवार को दिलाया है.