रांची। दिवाली से लेकर छठ महापर्व तक बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखने की व्यवस्था की जा रही है. झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से इसके लिये सभी एरिया बोर्ड को निर्देश दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि दिवाली से लेकर छठ तक शहर और ग्रामीण दोनों इलाकों में बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखा जायें. इस दौरान कम से कम बिजली लोड शेडिंग की जायें. हालांकि सेंट्रल पुल से बिजली की कमी होने पर ही बिजली की कमी हो सकती है. लेकिन बिजली बोर्ड ने अपने संसाधनों को पहले की दुरूस्त कर रखा है. पिछले दिनों निगम एरिया बोर्ड की बैठक भी हुई थी. जहां सभी इलाकों के एग्जिक्यूटिव इंजिनिर्यस को निर्देश दे दिया है कि अपने इलाकों में बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखें.
पहले ही हो चुका है मरम्मत कार्य
जानकारी हो कि निगम मुख्यालय के आदेश के बाद, अलग-अलग इलाकों में पहले ही बिजली संसाधनों का मरम्मत कार्य कर लिया गया है. इस दौरान ट्रांसफॉर्मर मरम्मत, बिजली तारों का मरम्मत, फीडर संबधी समस्या से लेकर पेड़ों की छटाई तक की गयी. अलग-अलग इलाकों के एग्क्यिूटिव इंजीनिर्यस की मानें तो, त्योहार को लेकर बिजली बोर्ड पहले से तैयार है. सिर्फ निगम बोर्ड के आदेश के बाद इंजीनिर्यस को अलग-अलग सब स्टेशनों में शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी बांटी जायेगी. हालांकि इसमें संविदा पर कार्यरत बिजली कर्मियों को भी लगाया जायेगा.