देवघर। जिले के पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी है कि देवघर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी बाबा परिहस्त संगठित गिरोह के मुख्य सरगना शिवाशिष कश्यप उर्फ शिबू के निर्देश पर उनके संगठित गिरोह के करीब 10-12 गुर्गे अवैध आग्नेयास्त्र से लैस होकर देवघर जिला अंतर्गत किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले हैं. एसपी ने बताया कि प्राप्त सूचना के आलोक में एक टीम गठित कर इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुल 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके निशानदेही पर एक लोडेड 9 एमएम पिस्टल मैगजीन सहित, जिसके मैगजीन में 5 गोली 9 एमएम का भरा हुआ, एक देशी कट्टा, एक काला रंग का चार पहिया वाहन के साथ ही कुल 12 मोबाइल बरामद किया गया है. इसके आलोक में मोहनपुर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का हत्या,लूट, डकैती, रंगदारी, जालसाजी के संदर्भ में लम्बा अपराधिक इतिहास रहा है.
पुलिस ने किया बाबा परिहस्त आपराधिक गिरोह के 11 अपराधियों को गिरफ्तार
