देवघर। सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सारवां प्रखंड के सारवा- मधुपुर मुख्यपथ से जमुआ गांव तक 3.99 करोड़ की लागत से बनने वाले 5.5 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. कृषि मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता सतन सोरेन व संवेदक अजय यादव को गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करने का निर्देश दिया. बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना काल से उबरने के बाद अब सरकार में विकास की भूख जगी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार तय समय में हर जरूरी कार्य को पूरा करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि यह सड़क जिस तरह से बनेगा उससे पता चलेगा कि यह मुख्य सड़क ही नहीं गांव की गलियों तक जाने वाली सड़क है. उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सदानंदडीह का रास्ता आगे से मुख्य सड़क तक छोटा और जर्जर है मेरी अनुशंसा लेकर बनाने की दिशा में कार्रवाई करें ताकि आने जाने में लोगों को सुविधा हो. कृषि मंत्री ने कहा कि 4 माह प्रखंड के मंझलीटीकूर, रौशन, सरपत्ता, रतूरा मोड़ से लेकर बढ़ेता होते हुए मधेपुरा तक जर्जर सड़क की अनुशंसा दे दिया गया है और संभवत कल उसकी मापी भी हो गई है. इसके अलावा जहां-जहां सड़क नहीं है या जर्जर है उसे ही देखना जरूरी है. सड़क विकास के लिए महत्वपूर्ण होता है.
अबुआ दिशुम अबुआ राज व 1932 खतियान का सपना पूरा
सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना, एक सौ यूनिट बिजली फ्री, एससी-एसटी के आरक्षण को बढ़ाने के साथ ओबीसी आरक्षण को 27 प्रतिशत किया गया है. अबुआ दिशुम,अबुआ राज व 1932 के खतियान संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने का काम किया गया है. सरना धर्म कोड बनाने की पहल की है.आंगनवाड़ी दीदीयों का भला करने के साथ किसान मित्रों के सम्मान को भी बढ़ाया है. इसके अलावा 75 प्रतिशत अनुदान पर दो गाय दिए जाने के साथ ही विधवा, दिव्यांग व आपदा आदि जैसी घटना से पीड़ित को 90 प्रतिशत अनुदान पर दो गाय देने का का निर्णय सरकार ने लिया है.
चिकित्सकीय अनुदान की व्यवस्था
स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में सरकार ने चिकित्सकीय अनुदान की व्यवस्था झारखंड वासियों को के लिए किया है. प्रखंड में ही इसे संपादित करने का अधिकार दिया है ताकि गांव गरीब के इलाज बेहतर तरीके से हो सके. सरकार ने पंचायतों में शिविर लगाने का काम शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नेतृत्व वाली मजबूत सरकार सबों को आवास देना प्राथमिकता में रखा है. उन्होंने कहा कि राज्य में सूखे की स्थिति है राज्य के एक चौथाई खेती योग्य भूमि में धन रोपनी नहीं हो पाई है. जिससे निपटने का की योजना भी सरकार बना रही है. इस दिशा में अभी बहुत कुछ काम किया जाना है.
आवेदन की प्राप्ति रशीद जरूर ले
उन्होंने कहा कि किसी भी आवेदन का या शिविर में दिए गए आवेदन की प्राप्ति रसीद जरूर लें ताकि बाद में आप मजबूती के साथ अपना पक्ष रख सकते हैं. शिविर में दिए गए आवेदन की मॉनिटरिंग मुख्य सचिव खुद करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने सेवा सीखा है और पंच जन का जो फैसला आता है उस रास्ते पर चलाने का प्रयास करता हूं. जमीन विवाद में हमको कुछ नहीं आता है. गरीब भूमिहीन सबको मान सम्मान मिलना चाहिए. किसी के मान सम्मान के साथ को ठेस पहुंचाना ना मेरा काम है ना मेरे समर्थकों का काम है और इसे मैं बर्दाश्त भी नहीं करता हूं.
प्लस टू विद्यालय बनाना प्राथमिकता
कृषि मंत्री ने कहा कि बुनियादी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में पहाड़िया, जियाखाड़ा, बंदाजोरी उच्च विद्यालय को प्लस टू बनाना मेरी प्राथमिकता सूची में है. इसके अलावा जरमुंडी व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के लगभग आधा दर्जन उच्च विद्यालय को प्लस टू का दर्जा देने का काम एक दो साल में पूरा कर दिया जाएगा. हम आपके घर के हैं, आपके घर से मेरा रिश्ता है. जहां से भी नियंत्रण आता है वहां किसी ना किसी रूप मैं जरूर पहुंचता हूं. क्षेत्र के लिए जवाहर बाबू, बम बाबू, हरिनारायण राय, फुरकान अंसारी, जगदंबी यादव, प्रदीप यादव सबने क्षेत्र को सिंचने का काम किया है और मैं क्षेत्र सींचने का काम कर रहा हूं। अंत में उन्होंने का कहा कि यदि मुझे कुछ गलती होती है तो सीधे मुझसे कहे और गलती हुई है तो उसे माफ करें.
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष अध्यक्ष उपेंद्र राय, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय राय, प्रमुख फुकनी देवी, उप प्रमुख काजल कुमारी, दौंदिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रजाउद्दीन अंसारी, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता सनत सोरेन, सहायक अभियंता शोभा मुर्मू, कनीय अभियंता संतोष मंडल, शिवानंद ठाकुर सेवा निर्मित शिक्षक, सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक अवनीकांत ठाकुर, विक्रम पत्रलेख, बाबू ठाकुर, सरोज झा, सुधांशु शेखर सिंह, मनीष मिश्रा, अनिल राउत, लालू यादव, लालू मिश्रा, मुबारक अंसारी, राजकुमार यादव, संजय यादव, ब्रह्मदेव वर्मा, दीपक झा, ब्रह्मदेव यादव, ज्ञानानंद ठाकुर, भूतनाथ ठाकुर, संजीव कुमार ठाकुर, त्रिलोचन ठाकुर, निरंजन ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, ध्रुप ठाकुर, गोरेलाल ठाकुर, टुनटुन ठाकुर, चंद्रकांत ठाकुर, उज्जवल ठाकुर, सौरभ ठाकुर, राजीव ठाकुर, अभयकांत ठाकुर, विजय ठाकुर, उत्तम ठाकुर, त्रिपुरारी मंडल, परशुराम वर्मा, छोटू पत्रलेख, पंकज सिंह, संजय सिंह, श्रीकांत सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.