धनबाद। एसएनएमएमसीएच धनबाद के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण डॉक्टर्स को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सीनियर डॉक्टर्स ने अस्पताल में बुधवार को मौन प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान खींचा. साथ ही बुधवार से लगातार 25 अक्टूबर तक प्रतिदिन एसएनएमएमसीएच सुपरिटेंडेंट से मिलकर वेतन संबंधी मांग रखने की भी चेतावनी दी है. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 25 अक्टूबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है.
एसएनएमएमसीएच धनबाद के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि सरकार के बांड के अनुसार तीन सालों तक सरकारी अस्पतालों में कार्य करना अनिवार्य है, उस बांड के तहत एसएनएमएमसीएच में अपनी सेवा दे रहे हैं. लेकिन 3 महीने से मानदेय भुगतान सरकार की ओर से नहीं किया गया है, जिस कारण कार्य करने में कठिनाई हो रही है.
सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बताया कि अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को दो बार रिमाइंडर भेज चुके हैं. चीफ सेक्रेटरी से भी दो सप्ताह पहले पत्राचार किया था और उन्हें मामले से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला. अब वे मानदेय की मांग को लेकर लगातार 25 अक्टूबर तक सुपरिटेंडेंट से मिलकर अपनी बात रखेंगे. डॉक्टर्स ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं पूरी होती तो उसके बाद हड़ताल की रूप रेखा तय की जाएगी.
डॉक्टर्स को परेशानी
डॉक्टर्स ने कहा कि मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण काफी कठिनाई हो रही है. हम अपनी निजी जीवन की कठिनाई को बयां नहीं कर सकते हैं. मानदेय भुगतान के लिए हम अगर ऐसे ही भटकते रहेंगे तो मरीजों के इलाज में भी परेशानी खड़ी होगी.