विश्व कैरम में भारत ने लहराया परचम , सभी इवेंट में झटके स्वर्ण

झारखण्ड उजाला , स्पोर्ट्स डेस्क । मलेशिया में आयोजित 8 वीं विश्व कैरम प्रतियोगिता में भारत के खिलाडिय़ों ने अपना परचम लहराया हैं.. सारे ही इवेंट के स्वर्ण पदक भारत के खिलाड़ियों ने जीत कर एक इतिहास लिख दिया.. भारतीय महिला टीम जिसमें रश्मि कुमारी, काजल, नीलम व देबजानी तामूली शामिल थी, ने टीम चैम्पियनशिप में यू.एस.ए को 3-0 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्ज़ा जमाया.. इसके साथ ही पुरुष टीम जिसमें अब्दुल रहमान, प्रशांत, श्रीनिवास व संदीप थे, ने पुरुष टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में श्रीलंका को 3-0 से हराकर विजेता बनीं..
महिला युगल में भारत की रश्मि व नीलम की जोड़ी विजेता बनीं जबकि भारत की ही काजल व देबजानी की जोड़ी उप-विजेता रहीं.. तृतीय स्थान पर मालदीव की जोड़ी रहीं.. पुरुष युगल में प्रशांत व अब्दुल की जोड़ी चैम्पियन बनीं और श्रीनिवास व संदीप की जोड़ी को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा.. श्रीलंका की जोड़ी तृतीय स्थान पर रहीं..
महिला एकल में भारत की रश्मि कुमारी ने भारत की ही काजल को 25-20, 25-16 से हराकर तीसरी बार विश्व चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया.. तृतीय स्थान पर भारत की नीलम रहीं जबकि भारत की देबजानी को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.. पुरुष एकल में भारत के संदीप दीवे ने भारत के अब्दुल रहमान को 01-25, 25-19, 25-22 से शिकस्त देकर पहली बार विश्व विजेता बने जबकि भारत के श्रीनिवास तृतीय स्थान व भारत के प्रशांत चौथे स्थान पर रहें..
स्विस लीग में भारत के मोहम्मद गुफरान ने 8 मैच जीत कर 16 अंको से विजेता बनें.. द्वितीय स्थान पर यू.ए.ई. के सूफियान चितके और तृतीय स्थान पर श्रीलंका के सयैद हिल्मी रहें.. प्रतियोगिता में 59 व्हाइट स्लैम व 27 ब्लैक स्लैम लगें जिसमें सबसे ज्यादा 11 स्लैम श्रीलंका के निशांत फरनानडो ने लगाया और भारत के श्रीनिवास ने 10 व अब्दुल रहमान ने 9 स्लैम लगाये..
इस तरह भारतीय कैरम टीम ने अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन विश्व कैरम प्रतियोगिता में किया.. भारतीय खिलाड़ियों ने 7 इवेंट में 7 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 2 कांस्य पदक मिला कर कुल 13 पदक प्राप्त किया..
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय कैरम महासंघ के राष्ट्रीय अंपायर कुमार अजय ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगे बताया कि भारतीय टीम की सफलता का श्रेय कोच अरूण केदार, मैनेजर अशद्दुल्ला, अखिल भारतीय कैरम महासंघ के अध्यक्ष रकुबूल हुसैन व सचिव भारती नारायण को जाता हैं ।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *