रांची। शुक्रवार को सहारा श्री सुब्रत रॉय के खिलाफ दर्जनों पुरुष महिलाओं ने डोरंडा थाना में लिखित शिकायत की और थाना परिसर में सहारा इंडिया के खिलाफ घेराव किया. कई लोगों की पॉलिसी मैच्योर होने के बाबजूद पैसा नही मिल रहा है. बताया जा रहा है कि सहारा में काफी संख्या में लोगों ने अपना पैसा निवेश किया है. परंतु जब वे पैसा वापस लेने जाते हैं तो उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. निवेशक यहां-वहां भटक रहे हैं, फिर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इस दौरान डोरंडा थाना में दर्जनों लोगों ने नारेबाजी की. थाना पहुंचे लोगों का कहना था कि जीवन की गाढ़ी कमाई, डूब गयी. थाना प्रभारी द्वारा लोगों को समझा-बूझाकर भेज दिया गया. सामूहिक रुप से पहुंचे लोग थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है.
डोरंडा थाना में सहारा श्री सुब्रत रॉय के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन
