रांची। एडीजी अभियान संजय लाटकर शुक्रवार को कंट्रोल रूम पहुंचे. रांची एसएसपी, वायरलेश एसपी सीसीआर के अधिकारियों के साथ बैठक की. राज्य में संचालित डायल 100 और 112 की जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. डायल नंबर पर फोन करने वाले पीड़ितों की समस्याओं को सुनने और तुरंत रिस्पांस देने का निर्देश दिया. उन्होने अधिकारी और कर्मचारी को फोन करने वाले को जय हिंद बोलकर संबोधन करने को कहा. उन्होने डायल नंबर पर आने वाले फोन क़ॉल्स के बारे में पीसीआर और टाइगर जवानों को लोकेशन की सही जानकारी देने को कहा ताकि सही तरीके से कार्रवाई हो सके. पीसीआर को निर्देश देते हुए कहा कि कार्रवाई के बाद सीसीआर को इसकी जानकारी दी जाये. ताकि वरीय अधिकारियों को जानकारी मिल सके. आने वाले दिनों में 100 और 112 को मर्ज किया जाना है. ऐसे में सीसीआर में तैनात पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ेगी. मीटिंग के दौरान खराब उपकरणों की चर्चा हुई जिन्हें बदलने को लेकर एडीजी ने निर्देश दिए हैं, वहीं सीसीआर में 8 घंटे से ज्यादा की ड्यूटी नहीं कराने का निर्देश भी एडीजी ने दिया है. राज्य में डायल 100 और 112 दोनो सूचारू रुप से काम कर रहा है. डायल 112 के रिस्पांस टाइम पर ट्रैकिंग सिस्टम को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. 112 को बेहद कारगर बनाने के लिए एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर कंट्रोल रूम पहुंचे. बैठक में तकनीक सुविधाओं पर चर्चा हुई. बैठक मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क को लेकर था. शिकायत मिल रही थी कि कई इलाको में नेटवर्क काम नहीं करने के वजह से पुलिस घटनास्थल पर समय से नही पहुंच पाते है. समस्या को सुलझाने के लिये एसएसपी को निर्देश दिया गया कि वायरलेस एसपी और सभी नेटवर्क ऑपरेटर के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान करे, डायल 112 में कॉल आने पर कॉलर का लोकेशन भी आ जाता है. इसी लोकेशन के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचते है. लेकिन नेटवर्क नही मिलने पर समस्या का सामना करना पड़ता है.
कंट्रोल रूम पहुंच एडीजी अभियान ने दिये कई दिशा निर्देश
