28वीं पुण्यतिथि पर शहीद देवेंद्र माझी याद किये गये, गोइलकेरा में आज श्रद्धांजलि देंगे सीएम हेमंत सोरेन

चक्रधरपुर। जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा के लिए आंदोलन करनेवाले झारखंड के चक्रधरपुर और मनोहरपुर के विधायक रहे शहीद देवेंद्र मांझी की 28वीं पुण्यतिथि पर 14 अक्टूबर को उनकी पत्नी और राज्य की कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. चक्रधरपुर पंप रोड स्थित आवास पर शुक्रवार सुबह 8.30 बजे सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री जोबा मांझी ने अगरबत्ती जलाकर तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. उसके बाद उनके चारों बेटों जगत मांझी, उदय माझी, अर्जुन माझी और धनु मांझी के अलावा पूरे परिवार समेत पोड़ाहाट एसडीओ ललन कुमार, शहीद देवेंद्र मांझी के शुभचिंतक और झामुमो नेता कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इसके बाद मंत्री जोबा मांझी व झामुमो नेता गोइलकेरा के लिए रवाना हो गये, जहां दोपहर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कोल्हान के विधायक और झारखंड के कई कैबिनेट मंत्री भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे.

जल, जंगल, जमीन पर मालिकाना हक दिलाने और अलग झारखंड के लिए जान गंवानेवालों का योगदान व्यर्थ जाने नही देंगे : जोबा

मनोहरपुर विधायक-सह – झारखंड सरकार की महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी ने अपने दिवंगत पति देवेंद्र माझी की 28वीं पुण्यतिथि पर अपने संदेश में कहा कि जल, जंगल, जमीन पर मालिकाना हक दिलाने और अलग झारखंड के लिए जान गंवाने वालों का योगदान व्यर्थ जाने नहीं देंगे. झामुमो नीत सूबे की हेमंत सरकार इसके लिए प्रयत्नशील है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *