पटना से संतरागाछी के बीच छठ महापर्व पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, डालटनगंज होकर गुजरेगी

पलामू। संतरागाछी से पटना के लिए छठ स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन में 22 कोच होंगे. इसकी अधिसूचना रेलवे ने जारी कर दी है. यह ट्रेन वाया डालटनगंज होकर एक दिन के लिए चलेगी. वही पटना से भी संतरागाछी के लिए यह ट्रेन 1 दिन के लिए चलेगी. इस ट्रेन का क्रमांक रेलवे ने 8109 अप निर्धारित किया है. वहीं डाउन ट्रेन का क्रमांक 8110 है. इस ट्रेन को छठ स्पेशल के नाम से रेलवे ने चलाने का निर्णय लिया.

यह ट्रेन 28 अक्टूबर को संतरागाछी से पटना के लिए चलेगी. पटना यह ट्रेन सवेरे 10.30 बजे पहुंचेगी. वही 29 अक्टूबर को यह ट्रेन वापस पटना से संतरागाछी के लिए आएगी. इसके रास्ते में टाटा, मूरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटनगंज, गया आदि स्टेशन आएंगे. डालटनगंज में यह ट्रेन रात्रि 2.50 पर आएगी. यहां इसका ठहराव 2 मिनट का होगा. वापसी में यह ट्रेन डालटनगंज सवेरे 5 बज कर 15 मिनट पर आएगी और 5.17 बजे प्रस्थान कर जाएगी. 30 को संतरागाछी पहुंचेगी. इसका समय 4.20 बजे है. इस ट्रेन के चलने से छठव्रतियों को बड़ी राहत होगी.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *