लंबे समय से फरार चल रहे दो टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार

गढ़वा। जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के द्वारा नक्सल कांडों में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पलामू एवं गढ़वा के एक-एक टीपीसी के उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करसो निवासी लोकनाथ सिंह एवं गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के बहाहारा निवासी अयोध्या सिंह शामिल हैं.

जिले के एसपी ने बताया कि नक्सल कांडों में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया गया है. इसी के आलोक में गठित विशेष छापामारी दल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका के दिशा निर्देश में गुरुवार को लोकनाथ सिंह एवं अयोध्या सिंह को गिरफ्तार किया गया. दोनों की गिरफ्तारी उनके घर के आस-पास से हुई. दोनों ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के दस्ते के साथ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई थी. साथ ही जान मारने के लिए से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने तथा जान मारने की धमकी देने का इन पर आरोप है. बता दें कि इस कांड में टीपीसी संगठन के एरिया कमांडर भानु सिंह खरवार उर्फ भरत लाल और राजेंद्र जी को महिला साथी वृंदा कुमारी के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा गया है. एरिया कमांडर के पास से ंएके-47 राइफल, 20 जिंदा कारतूस, 315 बोर का देशी कट्टा आदि बरामद किया गया था. गिरफ्तार लोकनाथ सिंह एवं अयोध्या सिंह इसी संगठन के सक्रिय सदस्य हैं.

गिरफ्तारी अभियान में रंका के थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक रामेश्वर उरांव, श्रवण कुमार, विवेक कुमार, विकास कुमार एवं सशस्त्र बल की टीम शामिल थी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *