फंदा और पेट्रोल वाले प्यार की दास्तां, छीन गई मासूमों की जिंदगी

दुमका। जिले में पिछले डेढ़ महीने में हुई 4 वारदातों में दो लड़कियों को पेट्रोल छिड़ककर के आग हवाले कर दिया गया और दो लड़कियों को फांसी से लटका दिया गया . यह पेट्रोल वाला प्यार और फांसी वाला प्यार दोनों समाज के सामने ऐसे प्रश्न खड़ा कर गया है जो अब हर परिवार के लिए चिंता का विषय बन गया है. लेकिन चिंतन इस विषय का भी करना है इस तरह की वारदात पैदा ही क्यों हो रही है. तमाम लोगों को इस पर विचार करना और खासतौर से युवाओं को सोचना है कि मोहब्बत की कौन सी नई परिभाषा यह समाज उनके माध्यम से सीखेगा, जो कल को भारत को दिशा देने वाले हैं.

पहला मामला– 23 अगस्त की सुबह दुमका में एकतरफा प्यार में शाहरुख नाम के युवक ने एक नाबालिग लड़की पर खिड़की से पेट्रोल छिंड़कर उसे आग के हवाले कर दिया. कई दिनों तक इलाज चला लेकिन 28 अगस्त को उसने दम दोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों शाहरुख और नईम को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तकरार जारी है. कई हिन्दुत्ववादी संगठनों ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया. महिला आयोग, बाल संरक्षण आयोग समेत कई केंद्रीय टीम दुमका पहुंची.

दूसरा मामला– दुमका पेट्रोल कांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि 3 सितंबर को दुमका के ही रानीश्वर थाना क्षेत्र में पेड़ से लटका एक नाबालिग लड़की का शव मिला. हत्यारे ने मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया था, लेकिन पुलिस ने जब उसका पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी हत्या की गई है. यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि वह गर्भवती थी. जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूरी का काम करती थी. कभी कभी वह जामा थाना में अपनी मौसी के घर में भी रुक जाती थी. इस दौरान उसका संपर्क एक राज मिस्त्री से हो गया था दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला जिसके दौरान वह गर्भवती हो गई. इसमें भी हत्या का दूसरे समुदाय से जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

तीसरा मामला-07 अक्टूबर को दुमका में एकबार फिर पेट्रोल कांड हुआ है. इस बार शादी से इनकार करने पर शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. लड़की को गंभीर अवस्था में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. दरअसल, मारुति कुमारी और राजेश राउत में 2019 से दोस्ती थी. इसी वर्ष 2022 के फरवरी में राजेश राउत की शादी हो गई. उसके बाद मारुति के घर वाले भी उसकी शादी के लिए वर की तलाश कर रहे थे लेकिन राजेश राउत का कहना था कि मैं तुमसे भी शादी करूंगा और अगर तुम शादी नहीं करोगी तो तुम्हें दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह जला कर मार डालूंगा और इसी क्रम में यह घटना घटी. राजेश मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर गया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

चौथा मामला– 12 अक्टूबर को झारखंड के दुमका जिले के बड़तल्ला गांव में 10वीं की छात्रा का शव पेड़ से लटका पाया गया है. मामला काठीकुंड थाना के बड़तल्ला गांव का है, मृतका काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव की रहने वाली थी. इस मामले में मृतका के पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि रामकुमार देहरी नाम का युवक उसकी बेटी को लगातार फोन करता था. उसी ने उनकी बेटी की हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया. बीते डेढ़ महीने के दौरान जिले में दो छात्राओं को पेट्रोल डालकर जिंदा जला डालने और एक आदिवासी लड़की की रेप के बाद हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिये जाने की घटनाओं के बाद इस तरह की चौथी घटना ने लोगों को दहला कर रख दिया.

अगर आज के युवाओं को इस बात की चिंता नहीं है कि उनका प्यार पेट्रोल से जल जाए या फिर फांसी के फंदे से झूल जाए तो आज के समाज में प्यार की दूसरी परिभाषा जो शायद विश्वास पर नहीं होगी. वह प्यार की मूल धारणा को ही चौपट कर देगी, इसलिए सजग रहना है, सोचना भी है, बताना भी है कि आखिर देश को पेट्रोल वाली प्यार और फांसी के फंदे वाले प्यार से कैसे अलग करके रखना है.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *