एक दिवसीय युवा उत्सव का हुआ आयोजन

गिरिडीह। युवा, कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र के तत्तावाधन में शनिवार को गिरिडीह के नगर भवन में एक दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी और डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ के साथ नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक रवि मिश्रा ने दीप जलाकर किया. इस कार्यक्रम में चित्रकला, कविता, मोबाइल फोटोग्राफी और युवा संवाद में करीब 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सफल प्रतिभागियों के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. जिसमें जिला स्तरीय संवाद प्रतियोगता में पहले स्थान के प्रतिभागियों के लिए पांच हजार तो दूसरे स्थान के प्रतिभागियों के लिए दो हजार और एक हजार रुपये दिये गए. इसी तरह फोटोग्राफी और चित्रकला प्रतियोगिता के पहला स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों के लिए एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया.

इधर युवा उत्सव को लेकर डिप्टी मेयर प्रकाश ने कहा कि युवाओं को राजनीति में सक्रिय करने में ऐसी प्रतियोगता की भूमिका अहम हो जाती है. कहा कि नेहरू युवा केंद्र ने जिले के युवाओं के लिए ऐसे आयोजन कर उन्हें एक मजबूत मंच दिया है. इससे युवाओं को अपना अनुभव विकसित करने में पूरा सहयोग मिलेगा. इस बीच एक दिवसीय युवा उत्सव को सफल बनाने में परवेज नैयर, खुर्शिद अनवर हादी और बीजेपी नेता रंजीत राय की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *