पलामू। पलामू जिले की चैनपुर थाना पुलिस ने हत्या की एक योजना को विफल करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को थाना क्षेत्र के जयनगरा गांव स्थित भौजी बाजार से गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और एक गोली बरामद की है. आरोपियों में दो चैनपुर के जबकि दो पाटन के रहने वाले हैं.
चैनपुर थाना में जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जयनगरा के भौजी बाजार के पास से चार लोग हथियार-गोली के साथ बैठे हैं एवं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना पर छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा जयनगरा इलाके में छापामारी की गयी. इस क्रम में चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से एक देशी पिस्टल, एक गोली, बुलेट मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया.
थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान चारों ने किसी व्यक्ति की हत्या करने के बारे में जानकारी दी. यह भी कहा कि इसके लिए ही पिस्तौल और गोली रखे हुए थे. चारों को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
चैनपुर के तालापारा के शंकर चौधरी के पुत्र सकेन्द्र चौधरी (25वर्ष) एवं स्व. बालमुकुंद चन्द्रवंशी का पुत्र विशाल कुमार (20वर्ष), पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की मेराल के स्व. राजेन्द्र सिंह का पुत्र छोटू सिंह (20वर्ष) एवं इसी इलाके के स्व. पैरू सिंह का पुत्र रूपेश्वर सिंह (24वर्ष) की गिरफ्तारी हुई है. इनमें सकेन्द्र चौधरी का अपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ चैनपुर थाना में कांड संख्या 19/22 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. चौरसिया फ्यूल पंप तालापारा के पास से गत 7 फरवरी 2022 को हथियार और गोली के साथ पकड़ा गया था.
गिरफ्तारी टीम में चैनपुर थाना प्रभारी के अलावा पु.अ.नि. अमन कुमार, अक्षय कुमार, स.अ.नि. राजीव कुमार, सुधीर कुमार, राजेश कुमार शर्मा और रिजर्व गार्ड शामिल थे.