धनबाद। जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघमारा पंचायत के सरियाभीटा गांव के कुएं से सड़ी गली अवस्था में शुक्रवार को महिला और शिशु का शव मिला है. महिला और नवजात के शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इधर मामले की जानकारी पर वहां भीड़ लग गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. फिर कुएं से महिला और शिशु के शव को बाहर निकलवाया गया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 27 वर्षीय मंगला देवी और उसकी छह माह की बच्ची रीता कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस को मौके से जहर की शीशी भी मिली है. लेकिन घटना की वजह का पता नहीं चल सका है. बहरहाल पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही मृतका के मायके वालों को खबर भेज दी है और उनके आने का इंतजार कर रही है.
क्या कहा पति ने
बता दें कि महिला एक सप्ताह से गायब थी. मृतका के पति ने कहा कि उसकी पत्नी अक्सर घर छोड़कर चली जाती थी. इसी कारण पत्नी और बेटी के गायब होने की शिकायत नहीं दी थी. बता दें कि इस मामले में संदिग्ध की यह दूसरी पत्नी थी. महिला प. बंगाल के गुरुडीह गांव की रहने वाली थी. पहली पत्नी जीवित है और उससे दो बेटी है. इधर मुखिया के पति संजीत गोराई ने कहा कि रात को सूचना मिली थी लेकिन देर रात के कारण वह कुछ नहीं कर सके. सुबह होने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी.