धनबाद। जिला के तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित संत थॉमस हॉस्टल बिल्डिंग से गिरकर बच्ची जख्मी हो गयी है. छात्रावास में एक चार साल की बच्ची सेकंड फ्लोर से नीचे गिर गई. जिसके बाद अनान-फानन में परिजन उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले गए. बच्ची की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे शहर के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है, जहां बच्ची का इलाज चल रहा है.
संत थॉमस के अकाउंटेंट प्रदीप कुमार मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चार साल की निवेदिता होस्टल की वार्डेन की बेटी है. वार्डेन अपनी दो बेटियों के साथ हॉस्टल में ही दूसरी मंजिल पर रहती है. निवेदिता अपनी मां के साथ सोई हुई थी, नींद से जागने के बाद वार्डेन ने देखा निवेदिता बिस्तर पर नहीं है. जिसके बाद वह ऊपर से झांककर देखी तो नीचे उसकी बेटी पड़ी मिली. इस मामले की सूचना हॉस्टल के अन्य लोगों को दी गई. हॉस्टल के अकाउंट के द्वारा उसे एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल भेज दिया है, फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है.
संत थॉमस हॉस्टल में हादसा के बाद बच्ची की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. लेकिन यह जांच का विषय है कि आखिर बच्ची कैसे गिरी. क्योंकि अबतक सिर्फ हॉस्टल प्रबंधन की ओर से बच्ची की गिरने की बात बताई गयी है. बच्ची के कोई भी परिजन अबतक घटना को लेकर सामने नहीं आये हैं, जो घटना के बारे में पूरी जानकारी बता सके. प्रबंधन के मुताबिक जख्मी बच्ची के पिता बाहर रहते हैं. अपनी मां और एक बहन के साथ बच्ची होस्टल में रहती है. बच्ची की मां हॉस्टल में वार्डेन के रूप में काम करती हैं. घटना की जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी कि आखिर बच्ची बिल्डिंग से गिरी कैसे.