रांची। ग्रामीण कार्य सचिव अजय कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 2044 किमी ग्रामीण रोड का निर्माण अनिवार्य रूप से मार्च 2023 तक करने का निर्देश इंजीनियरों को दिया है. सचिव लंबित 557 चालू योजनाओं के काम में तेजी लाने को कहा है. सभी कार्यपालक अभियंताओं को उन्होंने कहा है कि एकरारनामा के अंतर्गत निर्धारित अवधि में कार्य को पूर्ण किया जाये. सभी अधीक्षण अभियंता कार्यो के प्रगति की निरंतर समीक्षा करने को कहा है और कार्यो को पूर्ण कराने में उत्पन्न अवरोधों को दूर करने को कहा है. सचिव ने यह भी कहा है कि जिन मामलों में मुख्यालय से सहयोग की आवश्यकता होती है तो उसकी अनुशंसा अविलंब करें. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से संबंधित विधायकों से अनुशंसा भी प्राप्त करने का निर्देश उन्होंने दिया है, ताकि जल्द ही डीपीआर इत्यादि तैयार करके इसकी स्वीकृति दी जाये.
कम खर्च पर जतायी चिंता
ग्रामीण कार्य सचिव ने इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में बजट उपबंधित राशि के विरूद्ध 38.60 प्रतिशत राशि का ही व्यय हुआ है. सचिव ने इस पर चिंता जतायी है. साथ ही मार्च 2023 तक के लिए संभावित व्यय का आकलन करके सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि तीन दिनों के अंदर प्रस्ताव अधिक्षण अभियंता को सौंपे ताकि राशि निर्गत की जा सके.