चतरा। टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल आजादनगर गांव स्थित विधवा के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरी की इस घटना में घर में रखें हजारों रुपये नकदी समेत गहनों की चोरी हुई है. घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि वह अपने बेटे का इलाज करवाने एक सप्ताह पूर्व अपने मायके गई थी. लौटने के बाद घर का ताला टूटा पाया. जिसके बाद आनन-फानन में जब घर के भीतर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. पीड़िता ने बताया कि बीते 15 दिनों पूर्व महिला के पति की मौत हुई है.
ग्रामीणों की मानें तो आधी रात आए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीण बताते हैं कि दस दिनों के भीतर गांव में चोरी की यह दुसरी घटना है. इसके पूर्व मिश्रौल पंचायत की उपमुखिया खुशबु कुमारी के घर में भी आधी रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जहां से नकदी व गहने समेत करीब चार लाख रूपये की चोरी हुई थी. चोरों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही टंडवा पुलिस चोरों को शिनाख्त करने से लेकर धर पकड़ के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.