रांची। दशम फॉल थाना क्षेत्र स्थित रीमिक्स फॉल के समीप 14 अक्टूबर की शाम तीन की संख्या में लूटपाट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रांची एसएसपी किशोर कौशल ने ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच करने का आदेश दिया. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करते हुए सारजमडीह बाजार के पास नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया. इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार भागने लगा. पुलिस ने इन सभी अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा. पूछताछ के दौरान सभी लोगों ने बताया कि रीमिक्स फॉल में देर शाम घूमने आए पर्यटकों से पिस्टल के बल पर लूट करने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सुखराम, गुलाब मुंडा और दिल मोहन मुंडा है पुलिस ने इसके पास से एक देशी कट्टा तीन जिंदा गोली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है.
दशम फॉल में लूटपाट की योजना बनाते तीन अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार
