भीषण सड़क दुर्घटना में कंटेनर ने बाइक सवारों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

रांची। राजधानी रांची से रामगढ़ जाने वाली हाइवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया . हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला गांव के रहने वाले इस्माइल अंसारी अपने एक मित्र के साथ मेदांता अस्पताल की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान अस्पताल के सामने ही एक तेज रफ्तार कंटेनर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में इस्माइल अंसारी के सिर पर कंटेनर का पिछला चक्का चढ़ गया, जिसकी वजह उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस्माइल के साथ बैठे उनके दूसरे मित्र बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

सड़क जाम कर किया हंगामा

सड़क हादसे में इस्माइल अंसारी की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले कंटेनर को जब्त कर लिया और मौके से भागने की कोशिश कर रहे ड्राइवर को भी धर दबोचा.

लंबा जाम लगा

स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क जाम किए जाने की वजह से रांची रामगढ़ रोड पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *