जमशेदपुर। साकची में स्थित शारदा मणि उच्च विद्यालय में 14 अक्टूबर को छात्रा रितु मुखी के आत्महत्या की कोशिश मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले के सामने आने पर जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता पूर्वक लिया है. इसके लिए उपायुक्त विजया जाधव ने दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है. इस दो सदस्यीय टीम में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया को शामिल किया गया है. उपायुक्त ने दो सदस्यीय जांच टीम को 24 घंटे के अंदर जांच कर पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
इधर, इस मामले में टीएमएच की बर्न यूनिट में भर्ती छात्रा रितु मुखी का बयान मजिस्ट्रेट रश्मि रंजन एवं ज्योति कुमारी की उपस्थिति में शनिवार को दर्ज किया गया. जिला प्रशासन पीड़ित छात्रा को दवाइयां उपलब्ध कराने में आवश्यक सहयोग दे रहा है. उपायुक्त ने बताया कि जांच टीम रिपोर्ट के अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.
ये है मामला
बता दें कि शुक्रवार को परीक्षा के दौरान चीटिंग के शक पर शारदा मणि स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा के कपड़े उतरवाकर शिक्षिका ने तलाशी ली थी. इस घटना से क्षुब्ध छात्रा ने घर पहुंच कर खुद को आग लगा ली. गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां छात्रा जिंदगी और मौत से जूझ रही है. इधर मामले के पीछे की वजह की जानकारी पर हंगामा मच गया. शनिवार को मुखी समाज के लोगों ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. लोगों की नाराजगी को देखते हुए शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया है.