गुमला। कुवैत में आयोजित चौथी एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आशा किरण बारला ने 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है . आशा किरण बारला ने अंडर- 18 एशियन चैंपियनशीप के पिछले रिकॉर्ड को लगभग 3 सेकेंड पीछे छोड़ते हुए इस प्रतियोगित में 2:06.79 मिनट के साथ पूरा कर इतिहास रच दिया है.
बचपन से ही खेल में थी रूचि
गुमला जिले के कामडारा प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह गांव की रहने वाली आशा किरण बारला की इस उपलब्धि पर जिला के उपायुक्त सुशांत गौरव ने बधाई दी है. आशा किरण बारला ने इससे पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2017 में एक गोल्ड, 2018 में तीन गोल्ड, 2019 में एक गोल्ड, 2021 में एक सिल्वर और 2022 में दो गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है. आशा की इस उपलब्धि पर उसकी मां रोजनिया आईंद ने बताया कि आशा किरण बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि रखती थी. जिसको देखते हुए हमलोगों ने उसके खेल को हमेशा बढ़ावा दिया, जिसकी वजह से आज वह यह मुकाम हासिल कर पाई है.
आशा को गुमला जिला प्रशासन ने भी बधाई दी है. जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए आशा की मां ने कहा कि उनके घर पर जिला प्रशासन के द्वारा टीवी, इनवर्टर मुहैया कराए जाने के कारण पहली बार वह अपनी बेटी को टीवी पर सीधा प्रसारण में इंटरनेशनल मैच खेलते हुए देखा पाई.