रांची। राजधानी रांची के तुपुदाना क्षेत्र स्थित थुरका टोली में बन रहे शराब फैक्ट्री का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. लोगों का कहना है कि शराब फैक्ट्री के मालिक गैरमजरूआ जमीन को कब्जा कर शराब फैक्ट्री बना रहा हैं. वहीं नामकुम सीओ पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब फैक्ट्री नामकुम सीओ के सहारे गैरमजरूआ जमीन की रजिस्ट्री और म्यूटेशन करा रहे हैं. जिस प्रकार से आदिवासियों का जमीन और गैरमजरूआ जमीन छीना जा रहा है वह हमारे अस्तित्व के लिए खतरा है.
शराब फैक्ट्री का निर्माण को रोकने के लिए सैंकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग सरना झंडा लेकर शराब फैक्टरी के मालिक के खिलाफ नारेबाजी किया और नामकुम सीओ से गैरमजरूआ जमीन की रजिस्ट्री और म्युटेशन नहीं करने का आह्वान किया.
तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह ने इस मामले पर बताया कि दोनों पक्ष आपस में बैठकर समझौता करने के लिए तैयार हुए हैं. यदि बातचीत से बात नहीं बनती है तो विरोध कर रहे लोगों से आवेदन मांगा गया है. यदि आवेदन मिलता है तो पुलिस उस आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.