रांची। जेल में बंद कोयला कारोबारी और झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के 50 लाख घूसकांड मामले में संलिप्तता के बाद ईडी के रहार पर आए कोलकाता के व्यवसाई अमित अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है. कोर्ट ने अमित अग्रवाल को राहत देने से इंकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश संजीव खन्ना एवं न्यायधीश जे के माहेश्वरी की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि पहले इस मामले को लेकर उन्हें झारखंड हाईकोर्ट जाना चाहिए. आपको बता दें कि कारोबारी अमित अग्रवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दलील पेश की थी.
सुप्रीम कोर्ट से जेल में बंद कारोबारी अमित अग्रवाल को लगा झटका,कोर्ट ने राहत देने से किया इंकार
