गिरिडीह। हजारीबाग में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय कैडेट वर्ग ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह के छह खिलाड़ियों ने पदक जीते. प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी शामिल हुए. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गिरिडीह से आठ प्रतिभागी शामिल हुए. आठों प्रतिभागी के साथ ताइक्वांडो संघ के कोच और महासचिव अमित स्वर्णकार और और टीम प्रबंधक भी गए थे. दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान अंडर २९ किलोग्राम में गिरिडीह की प्रतिज्ञा कुमारी, अंडर ३३ किलोग्राम में सपना, ४४ किलोग्राम में पूनम मुर्मू, ५१ किलोग्राम में अनिता कुमारी, ५५ किलोग्राम में उजाला कुमारी और प्रीति कुमारी ने अंडर ५९ किलोग्राम में बेहद जबरदस्त प्रदर्शन की. इसके बाद रेफरी ने गिरिडीह की इन छह प्रतिभागियों को विनर घोषित किया. विनर घोषित की गई छह प्रतिभागी गिरिडीह के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं हैं. इधर, कस्तूरबा विद्यालय की छह प्रतिभागी के बेहतर प्रदर्शन से वार्डेन अर्चना कुमारी और विद्यालय की शिक्षिकाए ललिता बाड़ा, प्रणिति बरला, सुनीता किश्कू समेत कई शिक्षिकाओं ने सफल छात्राओं को बधाई दी है.
कस्तूरबा विद्यालय की छह छात्राओं ने राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जीता पदक
