जमशेदपुर। जमशेदपुर से सटे पोटका थाना अंतर्गत तेतला पंचायत के खाड़ाडेरा गांव में नशे में धुत एक युवक ने विवाद के बाद गांव के ही एक वृद्ध को पटक पटक कर मार डाला. घटना बीती रात 10 बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर पोटका पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार गांव का शिवचरण सरदार (59) अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी वहां से महेंद्र सिंह पहुंचा. वह काफी नशे में था. शिवचरण और महेंद्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद महेंद्र ने शिवचरण की पिटाई कर दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नशे में धुत युवक ने की वृद्ध की हत्या
