चाईबासा। रोटरी क्लब चाईबासा की ओर से 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस को लेकर पोलियो उन्मूलन सह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक अमित पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया की इस अवसर पर रैली के पूर्व बच्चो के सम्मेलन को रोटरी क्लब के सह मंडल राज्यपाल अनिल शर्मा द्वारा संबोधित किया गया जहां उन्होंने पोलियो उन्मूलन में विश्व की स्थिति, भारत में पोलियो की वर्तमान स्थिति, पोलियो उन्मूलन में रोटरी क्लब योगदान विषय पर बच्चों को संबोधित किया. रैली के आयोजन पर बच्चों ने “हम सबने ठाना है, पोलियो को मिटाना है” “दो बूंद दावा पोलियो हवा” आदि नारे लगाए. रैली में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रितेश मूंधड़ा, सचिव सौरभ प्रसाद, अनिल शर्मा, निरंजन प्रसाद साव, सुशील मूंधड़ा, अमित पोद्दार, महेश कुमार खत्री, रमेश दत्तानी, शीतल मूंधड़ा, घनश्याम गहराई, विष्णु भूत, डॉ विजय मूंधड़ा, हीना ठक्कर, सुशील चोमाल, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार, सह प्रधानाचार्य अरविंद, आचार्य संजय, नाराय उपस्थित रहे. यह रैली शिशु मंदिर के प्रांगण से आरंभ होकर, रूंगटा चौक, कोर्ट रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, सदर थाना होते हुए पिल्लई हाल में समाप्त हुई. समापन पर पोलियो की विभीषिका और वायरस के बारे में डॉ विजय मूंधड़ा ने बच्चों को जानकारी दी और कहा की इस संबंध में लोगों जागरूक रहने की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है.
रोटरी क्लब ने पोलियो उन्मूलन सह जागरूकता रैली का किया आयोजन
