बोकारो। बोकारो में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम द्वारा 541 करोड़ की 181 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाना है. साथ ही परिसंपत्ति का भी वितरण किया जाना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए गए हैं. चास अनुमंडल पदाधिकारी और मुख्यालय डीएसपी कार्यक्रम को मुस्तैदी से जुटे हैं. शिलान्यास और उद्घाटन के शिलापट को भी लगाया गया है, पूरे मैदान में स्टॉल भी लगाया गया है. डीसी एसपी सहित जिला के तमाम पदाधिकारी सीएम के आगमन पर तैयारी में जुटे हैं. एसपी चंदन झा ने एयरपोर्ट से पुस्तकालय मैदान जाने वाली सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही कार्यक्रम स्थल पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
