एसएसपी की पाठशाला में आईआईटी-आईएसएम के स्टूडेंट्स को दी गयी पुलिसिंग की जानकारी

धनबाद। जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक आवास पर आईआईटी-आईएसएम के दर्जनों से अधिक छात्रों के लिए पुलिस कार्यशैली को लेकर पाठशाला का आयोजन किया गया. धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने सभी छात्रों को पुलिस कार्यशैली विषय के बारे में जानकारी दी. साथ ही राज्य पुलिस की कार्यशैली से जुड़ी तमाम बिंदुओं पर काफी विस्तार से चर्चा की गयी.

कैसी है पुलिस की कार्यशैली

धनबाद एसएसपी ने बताया कि पुलिस का काम काफी संघर्ष वाला है. किसी भी घटना की जांच पुलिस ही करती है, चाहे वह ट्रैफिक से जुड़ा हो या फिर पूजा फेस्टिवल, दंगा, उपद्रव, मारपीट, सामजिक कार्य में उदंडता फैलाने वाला या किसी की सुरक्षा का मामला हो, ऐसे तमाम कार्य पुलिस के अधीन ही है. मनी लॉन्ड्रिंग कई अन्य एजेंसी जैसे सीबीआई, ईडी, एसीबी से जुड़े कार्य में भी राज्य पुलिस से सहयोग लेते हैं. पुलिस का काम है कि कोई भी मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट जाती है. इस पाठशाला में कई केस के रिसर्च की विस्तृत जानकारी से जुड़े मामले के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई. इसके साथ ही आने वाले भविष्य में पुलिस कैसे काम करेगी, इन तमाम बिन्दुओं पर चर्चा की गयी और छात्रों से सुझाव भी लिया गया.

धनबाद एसएसपी की पाठशाला में आईआईटी आईएसएम के छात्रों को वरीय पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण अधीक्षक, नगर अधीक्षक, डीएसपी, इंस्पेकटर, एसआई, एएसआई, मुंशी, और हवलदार के कार्य पद्धति की जानकारी दी गई. छात्रों ने बताया कि एसएसपी के द्वारा दी गई जानकारियां काफी अहम हैं, इससे पहले उन्हें पुलिस की कार्यशैली के बारे में इतनी विस्तृत जानकारी नहीं थी.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *